Corona Return In Uttarakhand : उत्तराखंड में लक्ष्य से 55 प्रतिशत कम हो रही कोरोना जांच
Corona Return In Uttarakhand : उत्तराखंड राज्य सरकार ने रोजाना कोरोना जांच का लक्ष्य 25 हजार रखा हुआ है, लेकिन राज्य में 55 प्रतिशत कम जांच हो पा रही हैं, राज्य भर में कुल 77630 सैंपल की जांच हो रही है, जोकि लक्ष्य से 1लाख 75 हजार का महज 45 प्रतिशत है |

Corona Return In Uttarakhand : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद कम सैंपल की जांच चिंता का विषय बनी हुई है, खासकर जब जब राजनीतिक रैलियों में लोग भारी भीड़ जुटा रहे हैं, एक हफ्ते में करीब दोगुना मरीज बढ़ गए हैं, राज्य में पिछले सप्ताह के मुकाबले 100 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, कोरोना काल के 86 सप्ताह के दौरान राज्य में 48 नए मरीज मिले थे, 87 वें सप्ताह में यह बढ़कर 75 हो गए थे |
Corona Return In Uttarakhand :
Corona Return In Uttarakhand : जबकि इस सप्ताह इनकी संख्या बढ़कर अब 162 हो गई है, साथ ही स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे का कहना है कि राज्य में करोना नियंत्रण में है, अभी तक नए स्वरूप का कोई मामला राज्य में नहीं मिला है, साथ ही उन्होंने कहा की जांच बढ़ाई गई है, और जिलों में विशेष सावधानी बरतने के दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं |