Corona Come Back : उत्तराखंड में लगाया गया नाईट कर्फ्यू ,जारी हुई गाइडलाइन

Uk Tak News

Corona Come Back : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने बड़ी दस्तक दे दी है, जिसके बाद तमाम राज्य नाइट कर्फ्यू लगाने पर मजबूर हो गए हैं, ऐसे में उत्तराखंड राज्य में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान हो गया है अब रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा |

 

Corona Come Back

 

Corona Come Back : जिसका पालन कराने के लिए मुख्य सचिव एसएस संधू ने s.o.p. जारी कर दी है, साथ ही s.o.p. में कहा गया है की स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे संचालित रहेंगी, आवश्यक सेवाओं का संचालन सुचारू रहेगा अंदेशा है कि कोरोना के नए वेरिएंट में तेजी से फैलने की क्षमता है |

Corona Come Back :

Corona Come Back

Corona Come Back : जिसको देखते हुए सरकारें अपने-अपने राज्यों को सुरक्षित रखना चाहती हैं, कोरोना के के बढ़ते मामलो को देखते हुए UKTAK न्यूज़ ने दो दिन पहले ही बताया था, कि उत्तराखंड सरकार भी नाइट कर्फ्यू लगा सकती है, ओमीक्रॉन का एक मामला उत्तराखंड में भी आ गया है, एक महिला में ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है, जो कि देहरादून की रहने वाली हैं |

Corona Come Back

ये भी पढ़ें : यूपी के बाद उत्तराखंड में भी होगा, नाईट कर्फ्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *