Salman Khan Birthday : जन्मदिन से पहले सलमान को सांप ने काटा सलमान बोले टाइगर जिंदा है
Salman Khan Birthday : जन्मदिन से पहले सलमान को सांप ने काटा सलमान बोले टाइगर जिंदा है, सलमान खान को जन्मदिन से पहले सांप ने काट लिया, उनके फार्म हाउस पर चल रही क्रिसमस पार्टी के दौरान सांप ने सलमान को काट लिया |
Salman Khan Birthday : जिसके बाद सलमान की तबीयत बिगड़ गई सलमान को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया सलमान को काटने वाला सांप जहरीला नहीं था, जिससे उनकी सेहत पर कुछ ज्यादा प्रभाव अपनी भी नहीं पड़ा है, सलमान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, और वह अपने फॉर्म हाउस पर सकुशल लोट भी गए हैं |
Salman Khan Birthday :
Salman Khan Birthday : सलमान के फार्म हाउस पर सांप और जंगली जीव निकलते रहते हैं, क्योंकि उनका फॉर्म हाउस जंगल और पहाड़ियों के बीच है, आज सलमान का 56 वा जन्मदिन है, जिसको बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, साथ ही अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सलमान बोले टाइगर अभी जिंदा है, और सांप भी जिंदा है |
ये भी पढ़ें : नाश्ते पर यशपाल तो नहीं माने क्या हरक मानेगे