Kedarnath Temple Open : करोड़ों हिंदुओं के आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी
Kedarnath Temple Open : करोड़ों हिंदुओं के आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है इस बार 25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट भक्तों के लिए खुल जाएंगे, हिमालय में स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल 2023 को दुनिया भर के भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे, आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में केदारनाथ के धर्माधिकारी, पुजारी व वेदपाठीगणों द्वारा पंचाग गणना के अनुसार विधिविधान से बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि व मुहूर्त की घोषणा की गई है,
Kedarnath Temple Open :
25 अप्रैल 2023 को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा के कपाट भक्तों के लिए खोले जायेंगे, प्राचीन काल से ही महाशिवरात्रि के पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के बाबा केदार के कपाट खुलने की घोषणा की जाने की परंपरा है, इस दिन ओंकारेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिये पूरे देश से भक्त पहुचते हैं, भक्तों में बाबा के कपाट खुलने की तिथि को लेकर भारी उत्साह रहा।
Kedarnath Temple Open : वहीं इस बार 21 अप्रैल से ही बाबा केदार के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जाऐगी, ओंकारेश्वर मंदिर में 20 अप्रैल को भैरव पूजा के बाद 21 अप्रैल को बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी, इसके बाद बाबा की उत्सव डोली को 22 अप्रैल को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, 23 अप्रैल को फाटा व 24 अप्रैल को गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड में रात्रि विश्राम करेगी, जिसके बाद को 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर भक्तों के लिए बाबा कपाट पर विधिविधान से खोल दिये जायेंगे।
Kedarnath Temple Open : बाबा केदार के कपाट खुलने के साथ ही अब केदारनाथ यात्रा की तैयारियां भी युद्धस्तर पर शुरू हो जाएगी, इस वर्ष कपाट अप्रैल माह में ही खुल रहे हैं ऐसे में यात्रा तैयारियों को जल्द से जल्द अंतिम रूप देना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी।
ये भी पढ़े : पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका हुई दाखिल