CM Dhami Program : ऊर्जा प्रदेश में ऊर्जा का गजब हाल, सीएम के कार्यक्रम में गुल हुई लाइट
CM Dhami Program : उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है। इसको ऊर्जा प्रदेश बनाने को लेकर कई तरह के संघर्ष हुए और भारत का सबसे ऊँचा टिहरी डैम भी उत्तराखंड में ही स्थित है। जिससे 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है।
तो वहीं कालसी में पड़ने वाले लोहारी गांव को भी ऊर्जा प्रदेश को मजबूती देने के लिए भेंट चढ़ा दिया गया, लोहारी गांव में डेम बनाया जाएगा। जिससे 120 मेगावाट बिजली पैदा होगी और न जाने कितने गांव उर्जा प्रदेश बनने की भेंट चढ़ेंगे।
CM Dhami Program :
बत्ती गुल :
CM Dhami Program : लेकिन ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चलते कार्यक्रम में लाइट चली गई और लगभग 5 मिनट तक लाइट गुल रही।
CM Dhami Program : आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजपुर रोड पर लोड वेंकटेश्वर वाटिका में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी के सामने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गई।

लेकिन इसी दौरान बीच में ही लाइट चली गई और शांति का माहौल बन गया। लगभग 5 मिनट तक सभी लोग अपने स्थान पर ही बैठे रहे और लाइट आने के बाद ही कार्यक्रम का संचालन दोबारा शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें : झील में डूब रहा देहरादून का लोहारी गांव