Smart City Work : मुख्यमंत्री के सामने विधायक ने खोली स्मार्ट सिटी की पोल
Smart City Work : राजपुर विधानसभा में हो रहे कार्यक्रम के दौरान विधायक खजान दास ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने स्मार्ट सिटी की पोल खोल दी। विधायक खजान दास ने कहा कि स्मार्ट सिटी के काम बेहद ही धीमे तरीके से चल रहे हैं और इसका आक्रोश जनता और व्यापारियों में भी देखा जा रहा है।
Smart City Work: 
दरअसल लोगों को हो रही परेशानियों के कारण विधायक को भी सुननी पड़ रही है। लेकिन अधिकारियों की ओर से काम में कोताही बरती जा रही है जिससे की कार्य अधर में लटके हुए हैं।
Smart City Work : विधायक ने मुख्यमंत्री धामी से अपील करी है कि इसका संज्ञान लें और अधिकारियों को निर्देशित करें कि जल्द से जल्द स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा किया जाए। ताकि लोगों को हो रही परेशानियों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जा सके साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री से मच्छी बाजार शिफ्ट करने और मांस मीट की दुकानों को भी शिफ्ट करने की अपील की।
ये भी पढ़ें: ऊर्जा प्रदेश में ऊर्जा का गजब हाल, सीएम के कार्यक्रम में गुल हुई लाइट