Lohari Village Uttarakhand : झील में डूब रहा देहरादून का लोहारी गांव
Lohari Village Uttarakhand : व्यासी जल विद्युत परियोजना में लोहारी गांव के एक-एक कर मकान समाने लगे हैं। अपने पुरखों के बनाये मकानों को झील में डूबते हुए भावुक मन से ग्रामीण देखते रहें। आपको बता दें कि व्यासी जल विद्युत परियोजना के तहत 120 मेगावाट की परियोजना लगाई जानी है। जिस कारण पूरे गांव को खाली कराया गया है।
Lohari Village Uttarakhand :
नोटिस जारी :
Lohari Village Uttarakhand : व्यासी जल परियोजना में पानी का भराव भी शुरू हो गया है। इस परियोजना में 71 परिवारों का विस्थापन कराया जाना है। इसी के साथ प्रशासन ने गांव के आस-पास ही विस्थापितों को जमीन और घर देने का वादा किया है। लेकिन इससे पहले ही जमीनों को खाली करने का नोटिस ग्रामीणों के हाथ में हमा दिया गया है, साथ ही गांव के लोगों ने बताया कि ज्यादातर लोग गांव छोड़कर जा चुके हैं। लेकिन 45 परिवार ऐसे हैं, जिनके पास कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए उनको गांव के स्कूल में शरण लेनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें : हवा में अटकी जिंदगियां, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी