Harish Rawat Protest : फिर सवालों के घेरे में कांग्रेस, अकेले रह गए हरीश रावत
Harish Rawat Protest : उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हरीश रावत कल से धरने पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 24 घंटों के लिए गांधी पार्क के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। लेकिन इस दौरान कांग्रेस पार्टी के 19 विधायक , प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष में से कोई भी हरीश रावत के धरने में दिखाई नहीं दे रहे हैं।
Harish Rawat Protest :
ऐसे में अब कांग्रेस पर फिर सवालों के घेरे में है , क्या यह धरना केवल हरीश रावत का ही है या फिर पार्टी में सामान्य स्थिति नहीं है। हालांकि इस को लेकर कांग्रेस के तमाम नेताओं का कहना है कि यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है। यह केवल भावनाओं से जुड़ा विषय है , ऐसे में तमाम विधायकों को या जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग क्षेत्रों में काम है। जिस कारण वह धरने में मौजूद नहीं हो पाए हैं।
Harish Rawat Protest : वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि सभी से अपील की गई है और यह जन भावनाओं का विषय है। ऐसे में जो व्यक्ति आना चाहे वह आ सकते हैं। उन्होंने कहा मेरी बेटी आज मेरे साथ है वह भी कल धरने पर नहीं आ पाई थी।
ये भी पढ़ें : सर्द मौसम में सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को निर्देश किये जारी