Bomb Blast In The Court : कोर्ट में हुआ बम धमाका नायब कोर्ट हुए घायल 

Uk Tak News
Bomb Blast In The Court : दिल्ली रोहिणी कोर्ट में  टिफिन बम के धमाके से नायब को घायल हो गए हैं, कोर्ट परिसर में टिफिन बम धमाके के बाद हड़कंप मच गया है |
Bomb Blast In The Court
Bomb Blast In The Court : पुलिस के स्पेशल सेल अधिकारी और जांच एजेंसी टीमें  मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर चुकी हैं, पुलिस की माने तो यह कोई आतंकी घटना नहीं है, फिलहाल स्पेशल सेल जाँच कर रही है, कोर्ट की पहली मंजिल पर 102 नंबर में सुनवाई हो रही थी, तभी 10:00 बजे नायब कोर्ट में लैपटॉप बैग में विस्फोट हो गया, विस्फोट में किले उड़ी और नायब कोट हवलदार की पीठ और पैर में चुभ गई

Bomb Blast In The Court :

Bomb Blast In The Court

Bomb Blast In The Court : जिसके बाद घायल नायब कोर्ट को रोहिणी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें उनका उपचार किया गया , फिलहाल नायब कोर्ट खतरे से बाहर है, साथ ही प्रथम जांच में पता चला है कि लैपटॉप बैग में टिफिन बम रखा हुआ था, जिसमें से पुलिस को मौके पर बम के अवशेष भी मिल गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *