Human Rights Abuses : कोरोना के नाम पर 90 देशों में मानव अधिकारों का हुआ हनन
Human Rights Abuses : 90 देशों ने करोना महामारी से लड़ने के लिए ऐसे कानून बनाएं जिनमें मानव अधिकारी का जमकर उल्लंघन हुआ है, मानव अधिकार दिवस के मौके पर दुनिया भर की स्थिति पर गंभीर चिंता संयुक्त राष्ट्र ने जताई हुई है, साथ ही संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि आम लोगों के बोलने, विरोध करने साथ ही भेदभाव से रहित जीवन जीने के अधिकारों को सरकारों ने महामारी के नाम पर दरकिनार करने का काम किया है |
Human Rights Abuses : वैश्विक संस्था का कहना है वैक्सीन वितरण में भेदभाव पूर्ण व्यवहार सरकारें कर रही हैं, जिससे बेहतर स्वास्थ्य के अधिकार पर भी असर साफ देखने को मिला है , महामारी से आर्थिक नुकसान से उबरने के लिए सरकार मानव अधिकार को रणनीति अधिकार बनाएं, भारत में 28 सितंबर 1993 को मानव अधिकार कानून अमल लाया गया था , करोना काल में अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है
Human Rights Abuses :
Human Rights Abuses : देश में कोविड-19 के खिलाफ बोलने वाले पत्रकार, वैज्ञानिक, चिकित्सक, को जेलों में भी डाला गया है, कोरोना के कारण प्रदर्शन करने और बोलने की आजादी के अधिकारों का भी हनन हुआ है, जिसमें गलत सूचना तेजी से फैली हैं, आम लोगों तक कोरोना से जुड़ी जानकारी समय पर नहीं पहुंच पाई है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ा है|
ये भी पढ़ें : विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधे