Auli Winter Games : बर्फीली वादियों के बीच खेलों की तारीखों का ऐलान, औली विंटर गेम्स में देश विदेश से आएंगे लोग
Auli Winter Games : चमोली के औली में होने वाले विंटर गेम्स इस साल 7 से 9 फरवरी को कराये जायेगें। औली विंटर गेम्स में देश विदेश से लोग आते हैं। जिसमें बर्फीली ढलान पर कई खेलों का रोमांच देखने को मिलता है। चमोली प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। औली में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद अभी भी बर्फ जमी हुई हैं। इस विंटर गेम्स में जूनियर और सीनियर एल्पाइन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
Auli Winter Games :
तैयारियां हुई शुरू :
Auli Winter Games : स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ सचिव प्रवीन शर्मा ने बताया कि आयोजकों को विंटर गेम्स के दौरान अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद है साथ ही इसमें भाग लेने वाले राज्यों के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। औली की बर्फीली ढलान में कृत्रिम बर्फ बनाने का काम अभी से शुरू हो गया है साथ ही स्नो मेकिंग मशीन और स्की लिफ्ट की मरम्मत भी कराई जा रही है। बता दें हर साल औली में विंटर गेम्स कराये जाते हैं। जहां बर्फीली वादियों के बीच खेलों का आयोजन काफी रोमांनचक होता है।
ये भी पढ़ें : 21 साल बाद 21 साल की उम्र में इंडिया की हरनाज संधू ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब