Attacked Suspicion Of Militants : भागने की कोशिश की इसलिए करनी पड़ी फायरिंग, उग्रवादियों के संदेह में किया हमला
Attacked Suspicion Of Militants : नागालैंड में सेना को चरमपंथियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर 21 पैरा कमांडो ने संदिग्ध इलाके में हमला किया, जिस दौरान सेना ने एक वाहन को रुकने का इशारा किया मगर गाड़ी के ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, जिससे सेना ने उग्रवादी के संदेह में गाड़ी पर हमला कर दिया |
Attacked Suspicion Of Militants : जिससे वाहन में सवार 8 लोगों में से 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने सभी कमांडो को घेर लिया और दो वाहनों में आग भी लगा दी जिसमें 1 जवान शहीद हो गया और कई सुरक्षा बल के जवान घायल हो गए, आत्मरक्षा के लिए फायरिंग का सहारा सुरक्षाबलों को लेना पड़ा, जिसमे स्थानीय लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल भी हो गए, साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में घटना पर दुख जताया और कहा कि गलत पहचान के कारण हुई घटना के लिए बेहद दुःख है |
Attacked Suspicion Of Militants :
Attacked Suspicion Of Militants : साथ ही अमित शाह ने कहा कि इसकी विस्तृत जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जो कि 1 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी, इसी के साथ पीएम मोदी ने घटना पर शेष मंत्रियों के साथ बैठक भी की है, इस मामले पर दोनों ही सदनों में विपक्ष के रुख को देखते हुए सरकार की रणनीति पर चर्चा लगातार की जा रही है, साथ ही नागालैंड पुलिस ने सेना के 21 पैरा कमांडो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, और स्थानीय संगठनों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ बंद का आवाहन भी किया है |
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड की हसीन वादियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर