Cyber Crime Dehradun : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नाम पर फर्जी कॉलर ने मांगे पैसे
Cyber Crime Dehradun : उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नाम पर एक फर्जी कॉलर ने पैसे मांगे हैं। कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी को जब इसकी सूचना लगी तो उन्होंने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया जिस पर कार्रवाई शुरू हो गई है।
Cyber Crime Dehradun : फर्जी कॉल :
पुलिस के मुताबिक एक अनजान नंबर से ऋषिकेश के संदीप को फोन आया और खुद को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पीएसओ बताकर प्रेमचंद अग्रवाल की आवाज निकालते हुए 21863 रुपए की मांग भी की और पैसों को ऑनलाइन रूप से भेजने को कहा गया। वहीं प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि कल में कैबिनेट की मीटिंग में मौजूद था। जिसके बाद मुझे जानकारी मिली कि कोई व्यक्ति मेरे नाम से अधिकारी से पैसे मांग रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह प्रचलन बढ़ रहा है यह चिंता का विषय है।
Cyber Crime Dehradun : हालांकि मैंने इस पर पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई करने की भी मांग की है साथ ही उन्होंने पुलिस से कहा है की ऐसे व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की फर्जी कॉल करने पर रोक लगे।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री धामी ने भर्ती घोटाले मामले में अपनाया कड़ा रुख़ , कही बड़ी बात