Army Helicopter Suddenly Crashes : सेना का हेलीकॉप्टर अचानक क्रैश,सीडीएस बिपिन रावत उनकी बीवी समेत 14 लोग थे सवार

Uk Tak News

Army Helicopter Suddenly Crashes : तमिलनाडु के कन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर अचानक क्रैश हो गया है जिसमें सीडीएस बिपिन रावत उनकी बीवी मधुलिका समेत 14 लोग सवार थे, सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश में बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे |

Army Helicopter Suddenly Crashes : हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है , हादसे की जांच के आदेश भी दिए गए हैं, सेना का mi-17 v5  हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 2 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, साथ ही राहत और बचाव के कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है |

Army Helicopter Suddenly Crashes

Army Helicopter Suddenly Crashes : जहां उनका उपचार किया जा रहा है, हालांकि अभी तक सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, फिलहाल आर्मी की टीम  राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, चार लोगों को फिलहाल अस्पताल में ले जाया गया है, हेलीकॉप्टर हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं, हवाई सेना का  mi-17 v5  हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में  जानकारी देंगे |

Army Helicopter Suddenly Crashes

ये भी पढ़ें : भागने की कोशिश की इसलिए करनी पड़ी फायरिंग, उग्रवादियों के संदेह में किया हमला 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *