Atal Bihari Vajpayee Jayanti : पूर्व पीएम अटल बिहारी की जयंती आज, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
Atal Bihari Vajpayee Jayanti : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98 वीं जयंती है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Atal Bihari Vajpayee Jayanti :
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भाजपा “सुशासन दिवस” के रूप में मना रही है और पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति ने सदैव अटल पर पहुंचकर उन्हें नमन किया। इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि “वाजपेयी जी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जननेता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग प्यार और आदर करते थे। अटल जी उत्तराखण्ड राज्य के प्रणेता हैं, उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि इसके विकास के लिए आधार भी तैयार किया।”
Atal Bihari Vajpayee Jayanti : बता दें कि आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और उत्तराखंड राज्य के निर्माण में उनका अहम योगदान माना जाता है।
ये भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड में सीएम धामी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल