Bansidhar Tiwari IAS : विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक ने जमीन पर बैठकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
Bansidhar Tiwari IAS : महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा एवं निदेशक पंचायती राज बंशीधर तिवारी आज सुराज दिवस के अवसर पर देहरादून के थानों और टिहरी के कुढारना गांव में आयोजित चौपाल में शामिल हुए। जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया।
Bansidhar Tiwari IAS :
बंशीधर तिवारी ग्राम पंचायतों में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर उनसे गांव की समस्याओं पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों से क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूकता पर ध्यान दिया जाए औऱ सभी को गांवों की आर्थिकी के विकास पर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से भी गांवों को मजबूत बनाया जाएगा।
Bansidhar Tiwari IAS : इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत थानो में लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात भी सुनी।
ये भी पढ़ें : कोविड-19 की तैयारियों को लेकर की जाएगी मॉक ड्रिल