Lord Hanuman: उत्तराखंड के इस गांव में नहीं पूजे जाते भगवान हनुमान
Lord Hanuman : संकट मोचन हनुमान को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पूजा जाता है। लेकिन देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में एक ऐसा गांव है, जहां भगवान हनुमान की पूजा नहीं की जाती है और ना ही पूरे गांव में भगवान हनुमान का कोई मंदिर है। कहा जाता है कि इस गांव के लोग भगवान हनुमान से खासा नाराज हैं।
Lord Hanuman :ये है कारण :
उत्तराखंड के चमोली में द्रोणागिरी एक ऐसा गांव है, जहां भगवान हनुमान को नहीं पूजा जाता है। इसके पीछे का कारण यह है कि यहां रहने वाले भोटिया जनजाति लोगों के अनुसार रामायण के समय में भगवान लक्ष्मण मूर्छित हो गए थे और हनुमान जी संजीवनी लेने के लिए द्रोणागिरी पर्वत आए थे। लेकिन उनको संजीवनी बूटी की पहचान नहीं थी। ऐसे में वह द्रोणागिरी पर्वत उठाकर ले गए थे। इससे भगवान राम के भाई लक्ष्मण के प्राण तो बच गए थे, लेकिन पूरा पर्वत ले जाने पर गांव के लोग अभी भी भगवान हनुमान से अपनी नाराजगी रखे हुए हैं।
Lord Hanuman : कहा जाता है कि द्रोणागिरी पर उस समय संजीवनी जड़ी बूटी मौजूद थी। इस गांव में रामलीला का आयोजन भी नहीं किया जाता है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं. इस गांव के लोग भगवान हनुमान से इतने नाराज हैं।
ये भी पढ़ें : सरकारी खजाने से 100 करोड़ रुपए विधायकों पर हुए खर्च