Vidhansabha Chunav 2022 : चुनाव आते आते पलट गयी बीजेपी , वोट की राजनीति

Uk Tak News

Vidhansabha Chunav 2022 : विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो गया है और चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने एक बार फिर पलटी मार ली है उत्तराखंड में बीजेपी ने 2022 चुनाव के लिए अपना लक्ष्य  60 पार सीट का रखा है इसके लिए बीजेपी ने निष्काषितों के लिए भी पार्टी के दरवाजे खोल दिए है पिछले वर्षो में अनेक कारणों से बीजेपी हाईकमान के आदेश पर कई नेताओं  को पार्टी से निष्काषित किया गया था

Vidhansabha Chunav 2022

निष्काषितों के लिए खोल दिए पार्टी ने दरवाजे :
Vidhansabha Chunav 2022 : बीजेपी पार्टी करीब 200 नेताओं  को पार्टी में सशर्त वापस लेने का विचार कर रही है बीजेपी में वापस आने वाले नेताओं  को करीब 2 सालों  तक पार्टी में कोई पद नहीं दिया जायेगा पार्टी ने यह ज़िम्मेदारी राजयसभा सांसद नरेश बंसल को सौंपी है उनकी अध्यक्षता में गठित कमेटी पार्टी में वापसी करने के इच्छुक नेताओं  की समीक्षा करेगी |

Vidhansabha Chunav 2022

Vidhansabha Chunav 2022 :

राजनितिक दलों का सॉफ्टकॉर्नर :

राजनितिक दलों का उन लोगों  के लिए सॉफ्टकॉर्नर हो गया है जिन्हें  बेहद सख्ती के साथ अनुशासनहीनता करने के आरोप में पार्टी ने बहार का रास्ता दिखाया था अब निष्काषितों के लिए पार्टी ने सॉफ्टकॉर्नर दिखते हुए दरवाजे फिर से खोल दिए हैं पार्टी विधानसभा ,लोकसभा ,पंचायती राज संस्थाओं  के साथ स्थानीय निकायों में निष्काषितों को शामिल करने की रणनीति बना रही है

ये भी पढ़िए : शिव नगरी केदारनाथ में जारी है महाआंदोलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *