Kedarnath Devasthanam Board Update : शिव नगरी केदारनाथ में जारी है महाआंदोलन

Uk Tak News

Kedarnath Devasthanam Board Update : लम्बे समय से तीर्थपुरोहितों की नाराजगी अब धीरे धीरे आंदोलन के रूप में तब्दील हो रही है तीर्थपुरोहितों का देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ गुस्सा अब विकराल रूप लेने लगा है शिव नगरी केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का आंदोलन अभी भी जारी है तीर्थपुरोहितों की माने तो देवस्थानम बोर्ड के भंग होने तक जारी रहेगा आंदोलन

देवस्थानम सरकार के लिए हानिकारक :
सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थपुरोहितों को आश्वाशन दिया था की  मामले को जल्द सुलझा लिया जायेगा मुख्यमंत्री धामी की बातों को समझते हुए पुरोहितो ने महारैली तो स्थगित की लेकिन देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आंदोलन चालू रखा

Kedarnath Devasthanam Board Update

Kedarnath Devasthanam Board Update :

तीर्थपुरोहितों की क्या है मुख्य मांगे :

तीर्थपुरोहितों की माने तो बोर्ड के गठन से पुरोहितों के के हक़ – हकूकों के साथ खिलवाड़ हो रहा है साथ ही शिव नगरी केदारनाथ यात्रा पर अनेक छोटे व्यापारीयों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है उनके व्यवसाय पूरी तरह से थप हो रहे है तीर्थपुरोहितों की मांग है की जल्द से जल्द बोर्ड को भांग किया जाये

Kedarnath Devasthanam Board Update

उच्च स्तरीय समिति ने अपने रिपोर्ट में क्या कहा :

Kedarnath Devasthanam Board Update : देवस्थानम बोर्ड के तहत बनाई गयी समिति ने चारधाम से जुड़े पुरोहितों की बाते सुनकर सरकार के सामने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है कमिटी ने रिपोर्ट में कहा है की चारो धामों में दो -दो तीर्थ पुरोहितो को शामिल किया जाना चाहिए कमिटी की रिपोर्ट के बाद अब सरकार इसमें निर्णय लेना है साथ ही सूबे के मुख्या का कहना है की जो राज्यहित में होगा वही किया जायेगा

Kedarnath Devasthanam Board Update

कब शुरू होगी चारधाम यात्रा :

Kedarnath Devasthanam Board Update : चारधाम शुरू करने को लेकर सरकार प्रयासरत है तो वही उत्तराखंड राज्य के साथ देश विदेश के लोगो की नजरे चारधाम के खुलने पर टिकी हुई है  की कब खुलेगी चारधाम यात्रा हलाकि अभी मामला कोर्ट में है बीते  28 जून को हाई कोर्ट ने चारधाम पर रोक लगयी थी उम्मीद है की  जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होगी

ये भी पढ़िए : सरकार के विदेशी दौरों और करोड़ो खर्च के बाद भी सालो से ठप है ये योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *