Rape Cases In India Crossed 28 Thousand : लॉकडाउन के बावजूद देश में रेप केस के आंकड़े 28 हजार पार

Uk Tak News

Rape Cases In India Crossed 28 Thousand : भारत में बलात्कार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। साल 2020 में पूरे देश में लॉकडाउन होने के बावजूद रेप जैसे घिनोने अपराध हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने साल 2020 में देश में हुए बलात्कार के मामले को लेकर आंकड़ा जारी किया है। जिसके मुताबिक पिछले साल पूरे देश में रेप केस के कुल 28,046 मामले दर्ज हुए हैं। अगर प्रतिदिन का औसत निकाला जाये तो हर दिन औसतन 77 नए मामले सामने आए।

Rape Cases In India

Rape Cases In India Crossed 28 Thousand :

जहाँ सबसे अधिक मामले राजस्थान में आये तो दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए हैं। उसके बाद मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में फिर असम में मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में भी बलात्कार के 997 मामले सामने आए हैं। हर साल इन आंकड़ों को देखते हुए देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेप जैसे संगिन जुर्म के लिए हिंदुस्तान को एक सख्त कानून की बहुत जरूत है।

ये भी पढ़िए : चुनाव आते आते पलट गयी बीजेपी , वोट की राजनीति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *