Uttarakhand Voting: प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, वोटिंग के लिए खासा उत्साह

Uk Tak News

Uttarakhand Voting : उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आपको बता दें राज्य में लगभग 82 लाख मतदाता 632 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्थाएं की गई है।

Uttarakhand Voting :Uttarakhand Voting

पहली बार सखी बूथ :
Uttarakhand Voting: इस बार प्रदेश में पहली बार चुनाव में सखी बूथ बनाए गए हैं। जिसमें केवल महिला अपने मतदान का उपयोग करेंगी और उनके लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है, साथ ही यहां पर महिला कर्मचारी भी तैनात की गई हैं। वहीं प्रदेश में पहली बार वोट डालने के लिए युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। समय के साथ ही सभी मतदान केंद्रों में लाइनें लगनी शुरू हो चुकी है।

11 बजे तक मतदान प्रतिशत : Uttarakhand Voting

Uttarakhand Voting :

देहरादून_ जनपद में 19.53 प्रतिशत

चकराता में सबसे ज्यादा 25.59 प्रतिशत

विकासनगर – 23.55 %

धर्मपुर – 18.80%

सहसपुर- 22.05%

रायपुर – 19.61%

राजपुर 15.56% –

देहरादून कैंट – 17.64%

मसूरी – 18.46%

डोईवाला – 19.54%

ऋषिकेश – 16.75% Uttarakhand Voting

ये भी पढ़ें : सामने आया सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला, 28 बैंकों को लगाया चूना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *