Uttarakhand Health News : उत्तराखण्ड में इंफ्लूएंजा H3N2 वैरियन्ट के बाद अब B-3 वायरस की दस्तक

Uk Tak News

Uttarakhand Health News : उत्तराखण्ड में इंफ्लूएंजा H3N2 वैरियन्ट का केस आने के बाद अब B-3 वायरस का भी केस सामने आ गया है, जिसके बाद हेल्थ डिपॉर्टमेन्ट हरकत में है ,लेकिन लोग है कि अभी भी इस अलॉर्मिग सिचुएशन पर सचेत नहीं है

Uttarakhand Health News :

Uttarakhand Health News :

Uttarakhand Health News : उत्तराखण्ड में पिछले 1 महीने से लगातार वायरल के मरीज़ पहुंच रहे है , जिसमें ज्यादातर में सर्दी –खांसी इस कदर है कि छाती और गुर्दों पर सूजन आने लगी है, दून मेडिकल कॉलेज में इन दिनों एच 3 एन 2 का केस आने के बाद अब बी-3 वेरिन्ट का केस भी आ गया है , जिसके बाद हेल्थ डिपॉर्मेन्ट हरकत में है , पीएम मोदी ने भी कोविड के देशभर में सामने आ रहे संक्रमण को देखते हुए सभी राज्यों के साथ मीटिंग की थी ,उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा करीब है

ऐसे में यहां रोजाना बढ़ रहे वायरल मरीज़ो ने चिंता बढ़ाई हुई है …डॉक्टर्स का कहना है कि फिलहाल इंफ्लूएंजा के 2 वेरिन्ट प्रदेश में एक्टिव है इसलिए सतर्कता जरूरी है

Uttarakhand Health News :
आखिर क्या है बी-3 केस में

बी-3 केस में 10 दिन तक बुखार की शिकायत , महीने भर तक खांसी –जुखाम, गुर्दों में भी सूजन की आ रही शिकायत पूरे शरीर में दर्द की शिकायतरहती है ,  बहरहाल अस्पताल में मरीज़ों की भीड़ और उसपर आप की जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है ऐसे में जरूरत है कि कोविड नॉमर्स को एकबार फिर से अमल में लाया जाये

ये भी पढ़े  : गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हरिद्वार, दीक्षांत समारोह की साथ ही कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *