JP Nadda In Uttarakhand : बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मांगे वोट और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

Uk Tak News
JP Nadda In Uttarakhand : पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा प्रत्याशी और यहां के सीटिंग विधायक सतपाल महाराज के लिए वोट मांगे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा में शिरकत कर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकाल में पहाड़ो का विकास हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार ने गांव-गांव तक सड़को का जाल बिछाए जाने के क्षेत्र में या फिर उज्जवला योजना के जरिए महिलाओं को लकड़ी के धुएं से निजात दिलाने के लिए कई कदम उठाए है।

JP Nadda In Uttarakhand : JP Nadda In Uttarakhand

विकास कार्यों का बखान : 
JP Nadda In Uttarakhand : जेपी नड्डा ने विकास कार्यों का बखान करते हुए  कहा कि चौबट्टाखाल विधानसभा में आल्ट्रासाऊंड मशीन का दूरस्थ स्वास्थ केंद्र तक पहुंचना सरकार की बड़ी उपलब्धि हैै। जबकि प्रदेश में सैन्य धाम का निर्माण होना गर्व की बात है और मोदी के नेतृत्व में सेना को वन रैंक वन पेंशन की व्यवस्था हो पाई। जबकि देश में सेना को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए बुलेट प्रूफ जॉकेट का भारत में निर्माण होना है। इसे विदेश तक मे भेजना भारत की काबलियत को दर्शाता है।  JP Nadda In Uttarakhand
जनता से अपील : 
JP Nadda In Uttarakhand : जेपी नड्डा ने वहीँं सेना के आधुनिक हत्यारों और सेना के लिए हवाई जहाजों की उचित व्यवस्था से सेना का प्रदशन मजबूत हुवा है। जेपी नड्डा ने बताया कि पहाड़ों में उज्ज्वला ने महिलाओं को बढ़ी राहत दी है और पीएमजीएसवाई की सड़कों ने गांव गांव तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि मोदी नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है इसलिए अपना मत देने से पहले एक बेहतर विकल्प को परखकर जनता चुनेगी। JP Nadda In Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *