Joshimath In Danger : जोशीमठ में दरारों से घरों पर खतरा, पानी के रिसाव ने बढ़ाई धड़कने

Uk Tak News

Joshimath In Danger: चमोली जिले के जोशीमठ शहर पर खतरा मंडरा रहा है। जहां सैकड़ों लोगों के घरों में दरारे आ चुकी हैं और जमीन के नीचे से जल स्रोत भी फूट पड़े हैं, जिसके बाद लोगों में दहशत और बढ़ गई है।

Joshimath In Danger :

Joshimath In Danger

जोशीमठ में घरों में दरारें और भू- धसाव के बाद लोगों में डर का माहौल है और अब जमीन के नीचे से पानी का रिसाव भी होने लगा है। स्थानीय लोग राज्य सरकार और प्रशासन मदद की गुहार लगा रहे हैं और साथ आज गुस्साए लोगों ने बदरीनाथ हाइवे पर जाम भी लगाया। वहीं इस मामले पर वैज्ञानिकों की टीम गठित की गई है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्दी क्षेत्र का दौरा करेंगे।

Joshimath In Danger

Joshimath In Danger : बता दें कि इस समय जोशीमठ का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस के आसपास है और इतनी सर्द रातों में लोग डर के कारण रातें भी जाकर काट रहे हैं। लोगों का कहना है कि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकाला गया तो वह आंदोलन करेंगे।

Joshimath In Danger

ये भी पढ़े : देश के टॉप 3 थानों में शामिल हुआ उत्तराखंड का यह थाना , मिलेगा सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *