India Gave Padma Shri : पाकिस्तान ने दी मौत , भारत ने दिया पद्मश्री

Uk Tak News

India Gave Padma Shri : भारतीय सरकार ने हाल ही में 119 लोगों को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा ,भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में सभी 119 लोगों को को यह सम्मान दिया, जिसमें से 10 विदेशी एन आर आई को भी सम्मानित किया गया

India Gave Padma Shri

India Gave Padma Shri : इन 10 लोगों में से एक व्यक्ति पाकिस्तान से भी था जिसके खिलाफ पाकिस्तान सरकार ने डेथ वारंट जारी कर दिया था, जिनको पाकिस्तान पिछले 50 सालों से ढूंढने की कोशिश कर रहा है, उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पद्मश्री अवार्ड दिया गया ,इनका नाम काजी सज्जाद अली जहीर है |

India Gave Padma Shri :

India Gave Padma Shri

India Gave Padma Shri : जहीर 1971 में पाकिस्तान सेना में कर्नल रह चुके हैं ,कर्नल जहीर मूल रूप से पूर्वी पाकिस्तान यानी बांग्लादेश का हिस्सा थे ,लेकिन यह बांग्लादेश छोड़ भारत का हिस्सा बन गए उन्होंने पाकिस्तान की कई खुफिया जानकारी भारत सरकार को दी थी, साथ ही उन्होंने भारत सरकार के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ी और बांग्लादेश को आजाद कराने में अपना अहम योगदान दिया |

ये भी पढ़ें : जानिए 21 सालों में उत्तराखंड ने क्या खोया और क्या पाया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *