CNG Bus : दिल्ली समेत कई रूटों पर चल रही सीएनजी बसो पर उठ रहे सवाल

Uk Tak News

CNG Bus : उत्तराखण्ड में परिवहन विभाग इसी महीने 200 नई सीएनजी बस लाने की तैयारी में है , जिन्हें दिल्ली समेत कई रूटों पर चलाया जायेगा ,मगर इन बस के आने से पहले ही सवाल उठने लगे है , रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि पहले से ही रोडवेज की 300 बस अलग अलग वजह से नही चल रही है , और यह नई सीएनजी किट वाली बस भी चल पायेगी इस पर संशय है

CNG Bus :

CNG Bus :

CNG Bus : कर्मचारियों का कहना है कि फिलहाल देहरादून में 6 सीएनजी स्टेशन है जिनमें से 1 ऋषिकेश में है और बाकि जगह स्थिती यह है कि वहां 2 से 3 किमी लम्बी लाइन सीएनजी फिलिंग स्टेशन में लगी रहती है, एक गाड़ी में ही सीएनजी भरने में कम से कम 30 मिनट से ज्यादा लगते है और 31 मार्च के बाद हालात यह है कि विक्रम और ऑटो भी सीएनजी किट वाले चलने वाले है ऐसे में बस को सीएनजी भरवाने में घंटों इंतजार करना पड़ेगा, आधी अधूरी तैयारी के साथ परिवहन निगम से लेकर परिवहन विभाग फैसला रहा है ,वहीं अधिकारी कहते है कि फिलहाल प्रदेश में 20 सीएनजी फिलिंग स्टेशन है, आगे और बढ़ाये जायेगे

CNG Bus :

ये भी पढ़े  : चारधाम यात्रा के दौरान सिर्फ कमर्शियल गाड़ियों के ही बनेंगे ट्रिप कॉर्ड , बैठक में लगी मुहर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *