Holi Harbal Colour : घर पर ही ऐसे बनाये होली के रंग , हर्बल रंग से खेले होली

Uk Tak News

Holi Harbal Colour : अगर आप भी हर्बल कलर के साथ होली खेलने के शौकीन है तो हमारी यह खबर आपके लिए है, आरारोट में पानी मिलाकर नेचुरल कलर तैयार किये जा रहा है वो भी सिर्फ 3 घंटे में,  होली में खेले जाने वाले रंग अमूमन स्किन को खराब कर देते है ऐसे में पिछले 60 साल से देहरादून में नेचुरल कलर बनाने के काम जायसवाल परिवार कर रहा है

Holi Harbal Colour :

Holi Harbal Colour :

Holi Harbal Colour :  हर साल 15 दिन के लिए यूपी से कारीगरों के साथ आकर यह हर्बल कलर बनाते है , जिसे आरारोट के साथ पानी और फूलों को सुखाकर तो रंग डालकर मिलाकर तैयार किया जाता है , पानी में आरारोट मिलाकर उसमें अलग अलग रंग डालकर इन्हें तैयार किया जाता है, जिन्हें 1 घंटा सुखाने के बाद 2 कारीगर मलमल के कपड़े से छानकर तैयार करते है , होली से एक हफ्ते पहले आकर 8 से 10 कारीगर इस काम को करते है , जो खासतौर पर 8 तरह के रंग बनाते है

Holi Harbal Colour :

Holi Harbal Colour :  इन रंगों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि दुकानदार हाथों हाथ इन्हें खरीद रहे है, लेकिन प्रॉपर पैकेजिग और ब्रैंड न मिल पाने के कारण इन कारीगरों को पहचान नहीं मिल पाई लोकल फॉर वोकल के तर्ज पर एक तरफ जहां यह कारोबार एक नई पहचान पा सकता है , वहीं मिलावटी रंगों से होने वाले नुकसान से भी आप बच सकते है

ये भी पढ़े  : चारधाम यात्रा के दौरान सिर्फ कमर्शियल गाड़ियों के ही बनेंगे ट्रिप कॉर्ड , बैठक में लगी मुहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *