Best Electric Cars in India : ये हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, खर्च होगा कम

Uk Tak News

Best Electric Cars in India : देश की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों का उतरना शुरू हो चुका है। इस बीच देश की सबसे सबसे इलेक्ट्रॉनिक कारें सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हैं। जो कम खर्च में सौंकड़ों किलोमीटर तक का सफर तय कर पायेंगी।

Best Electric Cars in India : Best Electric Cars in India

इलेक्ट्रिक वाहन :

अभी पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत ज्यादा है और इसी वजह से लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं। हालांकि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा ऐसे में आज हम आपके लिए देश की कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी लेकर आए हैं।

Best Electric Cars in India :

Best Electric Cars in India : इनमें सबसे पहले आती है टाटा टिगोर ईवी जिसकी क़ीमत 12.49 लाख रुपए है, ये कार 60 km प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। इसके बाद आटी है tata की नेक्सन ईवी प्राइम और tata नेक्सन ev मैक्स ये दोनों ही 14 से 18 लाख के बीच में आ जाती हैं। फिर आती है एमजी zx ev जो 20.99 लाख की है। अगर बजट बढ़ाना है तो hundai की कोना ev फुल चार्ज पर 452 km की रेंज ऑफर कर रही है।

 

ये भी पढ़ें : अमित शाह की बैठक में शामिल हुए सीएम धामी, रखा राज्य का पक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *