Women’s Reservation Bill : उत्तराखंड राजभवन ने लौटा दिया महिला आरक्षण विधेयक
Women’s Reservation Bill : उत्तराखंड राजभवन ने महिला आरक्षण विधेयक लौटा दिया है बिल के ड्राफ्ट में व्याकरण और तकनीकी शब्दावली की खामियों को देखते हुए दोबारा ड्राफ्ट मांगा गया है। सूत्रों की माने तो राजभवन की आपत्ति और निर्देश का समाधान करने के बाद बिल को अनुमोदन के लिए दोबारा राजभवन भेजा जाएगा।
Women’s Reservation Bill :
बता दें कि राज्य में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 30 फ़ीसदी आरक्षण की व्यवस्था 2006 में की गई थी लेकिन इस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। जिस पर उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए आरक्षण बहाल कर दिया था। उत्तराखंड की जन भावनाओं को देखते हुए महिला आरक्षण के स्थाई समाधान के लिए विधेयक बनाने का निर्णय लिया गया और 29 नवंबर को उत्तराखंड सदन में विधेयक पेश हुआ और 30 नवंबर को इसे पारित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : सर्द मौसम में सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को निर्देश किये जारी