Weather Alert In Uttarakhand : भारी बारिश का अलर्ट जारी, चारधाम यात्रियों से खास अपील
Weather Alert In Uttarakhand : प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त बारिश शुरू हो गई है। मसूरी देहरादून हरिद्वार समेत कई जिलों में मानसून अपनी दस्तक दे चुका है। जिसके चलते हैं सुबह से ही हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत देने का काम किया है।
Weather Alert In Uttarakhand :
लोगों से अपील :
मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। और 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी कमियां सकती हैं। बारिश होने के कारण उत्तराखंड का मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने प्रशासन को भी बारिश का अलर्ट कराया है। जिसको लेकर चारधाम यात्रा में आने वाले लोगों से प्रशासन ने अपील की है कि उत्तराखंड में आने से पहले मौसम का अपडेट जरूर जान लें। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की परेशानियों में ना फंसे।
Weather Alert In Uttarakhand : इसके साथ ही सभी जिलों के जिलाधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन जैसी समस्याओं से अलर्ट रहने के लिए लोगों से भी अपील की गई है।
कर्ज में फसीं उत्तराखंड सरकार, कैग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें : कर्ज में फसीं उत्तराखंड सरकार, कैग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा