CM Dhami In Haridwar : सीएम धामी ने इन संत को दी श्रद्धांजलि, गुघाल मेले में हुए शामिल
CM Dhami In Haridwar : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे। हरिद्वार के जयराम आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री ने जयराम आश्रम के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन संत देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा हरिद्वार विधायक मदन कौशिक भी दिखाई दिए। इसके बाद सीएम प्रसिद्ध गुघाल मेले में भी शामिल हुए।
CM Dhami In Haridwar : 
गुघाल मेले में शामिल :
CM Dhami In Haridwar : इसके बाद मुख्यमंत्री ज्वालापुर के पांडे वाला स्थित गुघाल मंदिर पहुंचे जहां चल रहे वार्षिक मेले में मुख्यमंत्री ने प्रतिभाग किया। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों की संस्था घड़ा पंचायत ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में कई संस्थान स्थापित किए हैं। हम भी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : राजपथ का नाम हुआ कर्तव्य पथ तो क्यूं भड़की ममता बनर्जी ?