DGP Appeals To Youth : अग्निपथ के विरोध पर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, डीजीपी की अपील
DGP Appeals To Youth : सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस कर सभी जिलों के कप्तानों से युवाओं के साथ संवाद और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्ती करते हुए एफआईआर तक करने के निर्देश दिए हैं।
DGP Appeals To Youth :
युवाओं से शांति की अपील :
देश के कई राज्यों के साथ ही प्रदेश में भी अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जारी है। ऐसे में व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने एक वीडियो जारी कर युवाओं से शांति बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कुछ युवा साथी अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलनरत हैं। कुछ गलतफहमी का शिकार हैं और कुछ को भड़काया जा रहा है। मैं सभी से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का प्रयास न करें।
DGP Appeals To Youth : पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अग्निपथ योजना पर कहा कि इस योजना के कई सकारात्मक पहलू भी हैं। जिसमें 4 साल की सेवा काल के बाद पुलिस, चारधाम पर्यटन और एसडीआरएफ जैसी सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। इससे आर्मी के साथ-साथ दूसरी तरह की नौकरी के अवसर मिल सकेंगे और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अग्निवीरों को बाद में पुलिस, आपदा, चारधाम यात्रा प्रबंधन आदि में अवसर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : भारी बारिश का अलर्ट जारी, चारधाम यात्रियों से खास अपील