Vice President Election : उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान जारी, मोदी समेत दिग्गजों ने डाले वोट
Vice President Election : उपराष्ट्रपति पद के लिए सुबह 10 बजे से मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिग्गजों ने अपना मतदान किया है। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और मार्गेट अल्वा के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है।
Vice President Election : समर्थन की घोषणा :
हालांकि आज शाम तक नतीजे भी आ जाएंगे और यह तय हो जाएगा कि देश के नए उपराष्ट्रपति कौन होंगे, आंकड़ों के हिसाब से अगर देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जीत सुनिश्चित है। हालांकि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गेट अल्वा राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं और उन्हें टीआरएस आम आदमी पार्टी समेत अन्य पार्टी उनके लिए समर्थन की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन भाजपा के पास सांसदों की संख्या ज्यादा होने के कारण जगदीप धनखड़ की जीत सुनिश्चित है।
Vice President Election : निर्वाचन अधिकारी आज शाम तक देश के उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर देंगे। नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे।
ये भी पढ़ें : दिल्ली दौरे पर सीएम धामी, केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात