त्यूणी पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही
*त्यूणी पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही में 0.012 हैक्टर भूमि से अफीम कि खेती नष्ट की गई।
********
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा उत्तराखण्ड राज्य को ड्रग्स फ्री किये जाने की परिकल्पना को साकार किये जाने के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशानुसार नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने व नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष त्यूणी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व कारोबार की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक -16/5/2025 को ग्राम सैंज अटाल के चलन तोक में 0.012 हैक्टर भूमि से अवैध अफिंम की खेती नष्ट की गई व थाना हाजा में उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 15/25 धारा 8/18 NDPS Act मै पंजीकृत की गई।
*नाम पता अभियुक्त*
01- मेहर सिंह राणा पुत्र सुखराम निवासी ग्राम सैंज अटाल थाना त्यूणी जनपद देहरादून।
*पुलिस टीम*
01-उ0नि0 विनय मित्तल थानाध्यक्ष त्यूणी प्जिला देहरादून।
02-कानि0 125 प्रदीप चौहान थाना त्यूणी जिला देहारदून।
03-कानि0 146 मंजीत रावत थाना त्यूणी जिला देहरादून।