Uttarakhand Politics : आरपी रतूड़ी और कमलेश रमन ने आप पार्टी की ज्वाईन, कांग्रेस से इस्तीफा

Uk Tak News

Uttarakhand Politics : कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे डॉ आर पी रतूड़ी और कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष रही कमलेश रमन ने नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। उन्हें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

Uttarakhand Politics : Uttarakhand Politicsपार्टी में स्वागत :

डॉ आर पी रतूड़ी और कमलेश रमन ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। उन्होंने आप पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के अध्यक्षता में पार्टी ज्वाइन की और इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी प्रदेश में पार्टी का एक मजबूत संगठन बनेगा। इसके अलावा आईटी विशेषज्ञ कुलदीप चौधरी ने भी आम आदमी पार्टी जॉइन की और दौरान मनीष सिसोदिया ने तीनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि उनके अनुभवों से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा।

Uttarakhand Politics

Uttarakhand Politics : बता दें कि आर पी रतूड़ी और कमलेश रमन पिछले कई सालों से कांग्रेस पार्टी में रहे और आज सुबह ही दोनों ने कांग्रेस ने अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पिछली हार से सबक ना लेते हुए भी गुटबाजी जारी है।

 

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहुंची देहरादून, सीएम धामी ने किया स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *