Singer Jubin Nautiyal :पिता के लिए चुनाव प्रचार करेंगे बॉलिवुड सिंगर जुबिन नौटियाल
Singer Jubin Nautiyal : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अब राज्य में बॉलिवुड सिंगर जुबिन नौटियाल चुनाव प्रचार करेंगे। जुबिन नौटियाल इस बार भाजपा पार्टी का प्रचार करते हुए दिखाई देंगे। दरअसल जुबिन के पिता रामशरण नौटियाल इस चुनाव में भाजपा की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे हैं और पार्टी ने उन्हें चकराता विधानसभा सीट से टिकट दिया है। आपको जुबिन अपने पिता के लिए वोट मांगते हुए दिखाई देंगे। वो अपने पिता का चुनाव प्रचार करने का जिम्मा संभाल रहे हैं।
Singer Jubin Nautiyal :
राह नहीं आसान
Singer Jubin Nautiyal : रामशरण नौटियाल चकराता से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं। रामशरण नौटियाल का नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से कड़ा मुकाबला है। हालाकिं अभी ये तय नहीं है कि कांग्रेस पार्टी प्रीतम सिंह को चकराता से अपना उम्मीदवार बनाएगी। लेकिन उनका चकराता से टिकट पक्का माना जा रहा है। आपकों बता दें प्रीतम सिंह चकराता से साल 1993 से जीतते आ रहे हैं। ऐसे में मुकाबला कड़ा होने वाला है और रामशरण नौटियाल के लिए राह आसान नहीं होगी।
ये भी पढ़ें : प्रदेश में 24 घंटे के अन्दर मिले कोरोना के इतने मरीज