New Parliament Building : नई संसद भवन पर बना अशोक स्तंभ, प्रधानमंत्री ने किया अनावरण
New Parliament Building : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन पर बने अशोक स्तंभ का अनावरण किया है। बता दें कि राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ लगभग 9500 किलोग्राम का है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इस स्तंभ में लगभग 6500 किलोग्राम के स्टील लगी है।
New Parliament Building : नया संसद भवन :
अशोक स्तंभ का अनावरण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद भवन पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कार्य कर रहे मजदूरों से भी बातचीत की। वहां मौजूद मजदूरों ने मोदी को बताया कि भवन की छत पर लगे अशोक स्तंभ का काम आठ अलग-अलग चरणों में किया गया है। इसमें मिट्टी से मॉडल बनाने से लेकर कंप्यूटर ग्राफिक और कांस्य से निर्मित आकृति को पॉलिश करना सभी शामिल हैं। इस अशोक स्तंभ को बनाने में लगभग मजदूरों को 9 महीने का वक्त लगा है। नई संसद भवन के निर्माण कार्य पर भी 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने की संभावना जताई जा रही है।
New Parliament Building : यह खर्च स्टील इलेक्ट्रॉनिक और अन्य कार्यों पर बढ़ रहे हैं। 2020 में नए संसद भवन बनाने का प्रोजेक्ट टाटा प्रोडक्ट को 971 करोड़ में दिया गया था। हालांकि सरकार ने भवन के लिए अक्टूबर 2022 तक की समय सीमा निर्धारित की थी और इस साल नए संसद भवन में शीतकालीन सत्र को आयोजित करने का सरकार का लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें : आरपी रतूड़ी और कमलेश रमन ने आप पार्टी की ज्वाईन, कांग्रेस से इस्तीफा