Uttarakhand Police : जंगलों में बनायीं जा रही अवैध कच्ची शराब को रोकने के लिए दारोगा ने किया ये काम
Uttarakhand Police : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां हो रही है, लेकिन ऐसे में पुलिस के सामने दोहरी चुनौतियां है, एक तरफ चुनाव को सकुशल संपन्न करना और दूसरा समाज को व्यवस्थित रखना ऐसे में जो लोग पुलिस की आँखों में धूल झोंककर शराब की भट्टिया चला रहे है, उन पर उत्तराखंड पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है |
Uttarakhand Police :
Uttarakhand Police : हालही में नैनीताल के थाना चोरगलिया चौकी पुलिस एस आई विनय मित्तल ने अवैध कच्ची शराब की 2000 लीटर लाहन पकड़ी और प्रभावी कार्यवाही करते हुए भट्टी को नष्ट कर दिया, ये भट्टी जंगल में चलायी जा रही थी, जिस पर एस आई विनय मित्तल ने कार्यवाही करते हुए लोगो की जान से खिलवाड़ करने वाले लोगो को भट्टी तोड़कर सन्देश दिया, हलाकि पुलिस को आते देख कच्ची शराब बनाने वाले लोग भाग निकले |
ये भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर ऐसे करें पूजा, पूरी होगी मनोकामना