Uttarakhand Facts : सरकारी खजाने से 100 करोड़ रुपए विधायकों पर हुए खर्च
Uttarakhand Facts : उत्तराखंड राज्य कर्ज में डूबा हुआ है, उत्तराखंड पर लगभग 60000 करोड रुपए से ज्यादा का कर्ज हो चुका है। उत्तराखंड राज्य को बने 22 साल हो गए हैं और इन 22 सालों में उत्तराखंड के सरकारी खजाना से विधायकों पर लगभग 100 करोड रुपए खर्च हो चुके हैं।
Uttarakhand Facts : करोड़ों का कर्ज :
साल 2021-22 में उत्तराखंड की अनुमानित जीडीपी 2.78 लाख करोड़ रुपए दर्ज की गई थी। जिसमें लगभग खर्च 57400 करोड़ रुपए का रहा है। लेकिन हैरत की बात यह है कि लगभग एक करोड़ की आबादी वाले इस छोटे राज्य पर 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज बाकी है।
Uttarakhand Facts : 2002 और 2003 में जो विधायकों का वेतन भत्ता 1 साल का 80 लाख रुपए हुआ करता था। वह बढ़कर 14 से 15 करोड़ तक पहुंचने लगा है।
ये भी पढ़ें : जब दूल्हे की हुई चप्पलों से धुनाई, रुकी शादी