Groom Beating With Slippers : जब दूल्हे की हुई चप्पलों से धुनाई, रुकी शादी
Groom Beating With Slippers : उधम सिंह नगर के गदरपुर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां शादी के दौरान दूल्हे की चप्पलों से धुनाई की गई, जिसके बाद शादी भी रुक गई और पूरे इलाके में हंगामा मच गया। हालांकि हंगामे के बीच पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शादी रूकवाई और मामला भी दर्ज कर लिया है। हैरानी की बात तो ये है कि ये दूल्हा तीसरी शादी करने जा रहा था।
Groom Beating With Slippers :
पत्नी होने का दावा :
दरअसल गदरपुर में शादी के दौरान दूल्हे की पत्नी का दावा करने वाली एक महिला ने पुलिस के साथ आकर हंगामा मचा दिया। उसने दावा किया कि वह दूल्हे की पत्नी है और वह अवैध शादी कर रहा है। जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने गुस्से में दूल्हे की चप्पलों से जमकर पिटाई की।
Groom Beating With Slippers : वहीं दूल्हे की पत्नी का दावा करने वाली महिला का कहना है कि उसकी शादी को महज एक ही साल हुआ है और दहेज की मांग करता था जिस पर उनका विवाद चल रहा था। इतना ही नहीं वह उसके साथ मारपीट भी करता था, और उससे शादी करने से पहले इस दूल्हे का एक बार तलाक भी हो चुका है।
ये भी पढ़ें : देवभूमि शर्मसार, दुष्कर्म के बाद तीन साल की बच्ची की हत्या