Uttarakhand Crime News : लालची मां पैसों के लिए नाबालिग बेटी के जिस्म का करती थी सौदा
Uttarakhand Crime News : उधमसिंह नगर जिले में रिश्तों के शर्मनाक होने का मामला आया है। एक लालची मां ही अपनी नाबालिग बेटी के जिस्म का सौदा करती थी। इतना ही नहीं मां इतनी हैवान थी कि पैसे के लालच में बेटी तीन बार शादी करवा दी। जब पुलिस ने जब इस मामले की जांच तो पीड़िता की मां और मौसी के साथ ही पांच महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Uttarakhand Crime News : 
मामले का खुलासा :
Uttarakhand Crime News :लालची मां नाबालिग बेटी से गलत काम तो करती ही थी इतना ही नहीं पेसौ के लिए उसकी तीन बार शादी भी कराई है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि कुछ दिनों पहले नाबालिग लकड़ी गायब हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने लकड़ी के गुमशुदगी शिकायत दर्ज कराई थी। हालाकिं पुलिस जांच के बाद लड़की यूपी के बिजनौर जिले में मिल गई। जिसके बाद नाबालिग लड़की ने कई चौंकाने वाला खुलासे किये। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पीड़िता की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें : पुलिस ने जनता के लिए गढ़वाली भाषा में लिखें अनोखे स्लोगन