Snowfall In Hemkund Sahib : हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी, रोकी गई यात्रा
Snowfall In Hemkund Sahib : सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी शुरू हो चुकी है और हेमकुंड साहिब ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। जिसके बाद वहां कड़ाके की ठंड पड़ना भी शुरू हो चुकी है।
Snowfall In Hemkund Sahib :
Snowfall In Hemkund Sahib : हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी से वहां लगभग 2 फिट तक की बर्फ जम चुकी है। भारी बर्फबारी के चलते जहां यात्रा कर रहे बच्चों और बुजुर्गों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। मौसम खुलते ही यात्रा फिर से शुरू की जाएगी।बता दें कि घांघरिया में अभी 200 से ज्यादा तीर्थ यात्रियों को रोका गया है।गुरुद्वारे के प्रबंधन द्वारा आज कुछ भी तीर्थ यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी गई है। वही कड़ाके की ठंड के बीच आज लगभग 455 श्रद्धालुओं ने हम सरोवर में डुबकी लगाई और गुरुद्वारे में मत्था टेका।
Snowfall In Hemkund Sahib : वहीं हेमकुंड साहिब के कपाट कल यानी 10 अक्टूबर को शीतकालीन जीवन के लिए बंद किए जा रहे हैं जिसको लेकर प्रबंधन द्वारा सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि इस साल अभी तक हेमकुंड साहिब में लगभग 22 लाख 21 हज़ार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
ये भी पढ़ें : भारी बारिश के बीच सैर पर निकले सीएम धामी , लोग उत्साहित