Agneepath Protest In Uttarakhand : अग्निपथ पर पुलिस का लाठीचार्ज, नहर में कूदे युवक
Agneepath Protest In Uttarakhand : उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध जारी है। ऐसे में हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवकों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी। जिस कारण प्रदर्शन के दौरान भगदड़ मच गई और लाठीचार्ज से बचने के लिए युवकों ने नहर में छलांग लगा दी। जिसमें कई युवक घायल भी हो गए।
Agneepath Protest In Uttarakhand :
योजना का जमकर विरोध :
हल्द्वानी के साथ ही टनकपुर में भी युवाओं का प्रदर्शन जोरों शोरों से चल रहा है। बता दें कि प्रदर्शनकारी हल्द्वानी में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के आवास की और प्रदर्शन करने जा रहे थे। जिन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने युवकों से अपील भी की थी। इसी के साथ ही हल्द्वानी में लगभग 1 घंटे जाम की स्थिति बनी रही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। युवकों पर पुलिस ने लाठियां किया जिसके बाद भगदड़ मच गई। इसी बीच लाठीचार्ज से बचने के लिए कई युवक नहर में कूद गए।
भारी विरोध के कारण पूरे शहर में भारी फोर्स के साथ ड्रोन से नजर रखी जा रही है। अग्निपथ योजना को लेकर उत्तराखंड के साथ-साथ देश के कई राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है। भारतीय सेना में भर्तियों के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा होने के बाद कई तरह के सवाल युवक उठा रहे हैं।
Agneepath Protest In Uttarakhand : प्रदेश के साथ ही विभिन्न राज्यों के युवा सड़कों और रेलवे ट्रकों पर अग्निपथ योजना के खिलाफ उतर गए हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने अब अग्निपथ योजना भर्ती की उम्र 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है। लेकिन कई राजनीतिक दलों ने इस स्कीम को वापस लेने की भी सरकार से मांग की है।
ये भी पढ़ें : विधानसभा सदन में जोरदार हंगामा, विपक्ष ने फाड़ी बजट की कॉपी