Uttarakhand Assembly Secretary : विधानसभा सचिव रहे मुकेश सिंघल की बढ़ सकती है मुश्किलें , हो सकती है पुलिस जाँच
Uttarakhand Assembly Secretary : विधानसभा सचिव रहे मुकेश सिंघल की एक बार फिर मुश्किल बढ़ सकती है विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने उतराराखण्ड विधानसभा के पूर्व सचिव मुकेश सिंगल की जांच के लिए सरकार को पत्र लिखा है जिसके बाद कहा जा रहा है कि मुकेश सिंघल के खिलाफ जल्द ही पुलिस जांच भी हो सकती है
Uttarakhand Assembly Secretary :
बता दें कि विधानसभा में बैक डोर में 32 पदों पर हुए भर्ती प्रक्रिया में पूर्व सचिव की भूमिका भी संदेह के दायरे में है बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने बैक डोर भर्तियों को रद्द करने के साथ ही सचिव मुकेश सिंघल को भी निलंबित किया था और उनको दो रैंक रिवर्ट भी कर दिया गया है दरअसल सचिव मुकेश सिंघल सचिव रैंक का वेतन ले रहे थे लेकिन अब उनको संयुक्त सचिव रैंक का वेतन ही मिलेगा
Uttarakhand Assembly Secretary : मुकेश सिंगल 2004 में शोध अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए थे लेकिन 2021 में उन्होंने एक के बाद एक 5 प्रमोशन पाएं जब कि उत्तराखंड के अन्य विभागों में 30 सालो से काम कर रहे कर्मचारी अपने दूसरे प्रमोशन के लिए ही तरस रहे हैं
ये भी पढ़े : तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट पर सुनवाई टली , इस तारीख़ को आएगा कोर्ट का फ़ैसला