Revenue Police System : उत्तराखंड के हजारों गांव से पटवारी सिस्टम हुआ खत्म
Revenue Police System : उत्तराखंड में धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 1800 गांवो से पटवारी सिस्टम को खत्म कर दिया है। अब इन गांवों में रेगुलर पुलिस कानून व्यवस्था संभालेगी।
Revenue Police System :
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद राजस्व पुलिस पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। जिस पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 1800 गांवों से पटवारी सिस्टम को खत्म कर दिया है। जिनमें से चमोली के 262, उत्तरकाशी के 182, टिहरी 157,पौड़ी के 148 और देहरादून में 6 गांव शामिल है, साथ ही पहले चरण में 52 थानों और 19 रिपोर्टिंग चौकियों का विस्तार कर दिया गया है।
Revenue Police System : बता दें कि पर्वतीय इलाकों में 7500 गांवों में राजस्व पुलिस है , लेकिन अब ज्यादातर गांवों में रेगुलर पुलिस को जिम्मा मिलने जा रहा है।
ये भी पढ़े : तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट पर सुनवाई टली , इस तारीख़ को आएगा कोर्ट का फ़ैसला