UP Police Firing In Kashipur : काशीपुर में इस खनन माफिया को पकड़ने के लिए हुआ गोलीकांड

Uk Tak News

UP Police Firing In Kashipur : काशीपुर में यूपी पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग के बाद जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत ने पूरे क्षेत्र में जहां सनसनी फैला दी है। वहीं जिस खनन माफिया को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस उत्तराखंड पहुंची थी। उसका नाम अब सामने आ गया है।

UP Police Firing In Kashipur : UP Police Firing In Kashipur

मुरादाबाद पुलिस काशीपुर में सादी वर्दी पहन कर खनन माफिया और गैंगस्टर जफर को पकड़ने के लिए आई थी। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस द्वारा खनन माफियाओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा था जिसमें एक खनन अधिकारी और एसडीएम को बंधक बनाया था और उन्हें बंधक बनाने वाले बदमाशों में खनन माफिया जफर भी शामिल था। जिसको पकड़ने के लिए मुरादाबाद पुलिस उत्तराखंड पहुंची थी।

UP Police Firing In Kashipur

UP Police Firing In Kashipur :  सूत्रों की मानें तो खनन माफिया और गैंगस्टर जफर जसपुर में छिपा हुआ था और पुलिस के आने की खबर उसे मिल गई थी। जिसके बाद वह काशीपुर के कुंडा में छुप गया। हालांकि पुलिस को उसके भागने की जानकारी मिली जिसके बाद कुंडा क्षेत्र में पहुंच गई थी। वहीं फायरिंग के दौरान जहां पुलिस के 5 जवान घायल हुए तो वहीं ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की भी मौत हो गई। जिसके बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।

 

 

ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने बद्री विशाल के किए दर्शन, दिया करोड़ों का  दान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *