CM Dhami Play Badminton : सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक कर लिया फीडबैक, खेला बैडमिंटन
CM Dhami Play Badminton : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा के दौरे पर हैं। जहां सीएम धामी को स्थानीय लोगों के साथ मॉर्निंग वॉक करते हुए देखा गया और उन्होंने राज्य सरकार के विकास कार्यों का फीडबैक लिया और युवाओं के साथ बैडमिंटन भी खेला।
CM Dhami Play Badminton:
सीएम धामी ने अल्मोड़ा में युवाओं के साथ मॉर्निंग वॉक करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों और युवाओं से राज्य सरकार के विकास कार्यों का फीडबैक लिया। जहां जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तो मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर युवा भी उत्साहित दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने युवाओं के साथ बैडमिंटन भी खेला।
CM Dhami Play Badminton : इस दौरान सीएम ने युवाओं से कहा कि पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना भी बेहद जरूरी है। इसलिए हमें अपनी आदतों में खेलों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा की युवाओं को खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट में शामिल होकर उत्तराखंड राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
उत्तराखंड सरकार ने लिया यू-टर्न , विवाद के बाद बदल दिया यह फैसला