Survey Of Madrasas In Uttarakhand : उत्तराखंड में संचालित मदरसों का होगा सर्वे , मुख्यमंत्री ने कहा ऐसा
Survey Of Madrasas In Uttarakhand : उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के चैयरमैन के मदरसों की जांच कराने के बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि मदरसों को लेकर समय समय पर तमाम तरीके की बातें सामने आती रहती है।ऐसे में जांच होना आवश्यक है ताकि सच सामने आ सके। आपको बता दे कि उत्तरप्रदेश में भी तेजी से मदरसों की जांच के साथ साथ अवैध मदरसों को धवस्त किया जा रहा है।
Survey Of Madrasas In Uttarakhand :
Survey Of Madrasas In Uttarakhand :वहीं वक्फ बोर्ड के चैयरमैन शादाब शम्स ने पिरान कलियर में वेश्यावृत्ति के साथ ही नशे का कारोबार चलने की बात कही है। जिसको लेकर उन्होंने प्रदेश के 103 मदरसों का सर्वे कराने की बात कही है। उनका कहना है कि पूरे प्रदेश में 500 से ज्यादा मदरसे संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें से 103 मदरसे वक्त बोर्ड के अधीन आते हैंं। इनमें सरकार मुस्लिम छात्रों के शिक्षा खाना और अन्य सुविधाओं के लिए पैसा देती है। ऐसे में राज्य सरकार का पूरा अधिकार है कि वो मदरसों का समय.समय पर निरीक्षण करें।
ये भी पढ़ें : सशक्त उत्तराखंड 2025 की थीम पर मंथन करेंगे मंत्री और अफसर