Student Union Election : छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने भरी हुंकार,जोरों- शोरों पर प्रचार
Student Union Election : राजधानी देहरादून के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज गया है। छात्र नेताओं और कॉलेज प्रशासन जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। चुनाव की घोषणा के बाद छात्र नेता और उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में जुट गए है।
Student Union Election:
Student Union Election : डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में इस बार लगभग 11 हजार छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।आगामी 24 दिसंबर को कॉलेज में मतदान होगा। आज nsui ने इसको लेकर शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें हज़ारों की संख्या में छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। वहीं डीएवी पीजी कॉलेज से nsui के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अंकित बिष्ट का कहना है कि हमने चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए पुस्तकालय से लेकर निःशुल्क पार्किंग तक के कई मुद्दे शामिल हैं।
Student Union Election : इस बार छात्र संघ चुनाव में nsui को बड़ी जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है। माना जा रहा है की एनएसयूआई इस बार बहुमत हासिल करेगी और पिछले सभी रिकोड तोड़ेगी । वही कांग्रेस के नेताओ का कहना है की उन्हीं की बदोलत आज कॉलेज में चुनाव हो रहे है। उन्होंने ही हाई कोर्ट तक इस लड़ाई को लड़ा है हमेशा ही एनएसयूआई के उम्मीदवार कॉलेज के छात्रों के साथ खड़े हुए है।
ये भी पढ़ें : नए साल पर केंद्र सरकार का तोहफा, मिलेगा फ्री राशन