Street Children Policy: उत्तराखंड में जल्द बनेगी स्ट्रीट चिल्ड्रन पालिसी
Street Children Policy : प्रदेश की महिला सशक्तीकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आज बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड स्ट्रीट चिल्ड्रेन पुनर्वास नीति के सुझावों लिए।
Street Children Policy :
अधिकारियों को निर्देश :
राज्य के कई जिलों के साथ खासकर मैदानी जिलों के स्ट्रीट चिल्ड्रेनस, दिव्यांग, अनाथ, बाल श्रमिक, भिक्षावृत्ति करते हुए बच्चों के पुनर्वास शिक्षा और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे बाल कल्याणकारी योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। मंत्री ने रेखा आर्या ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि स्ट्रीट चिल्ड्रेनस के अभिभावकों की समय-समय पर काउंसलिंग की जाए और उनको कौशल विकास और शिक्षा प्रदान की जाए।
Street Children Policy : मंत्री ने स्ट्रीट चिल्ड्रेन पुनर्वास से जुड़े हुए सभी विभागों और इस दिशा में कार्य कर रही सभी गैर सरकारी संस्थाओं के संयोजन से बेहतर नीति बनाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द स्ट्रीट चिल्ड्रेन पुनर्वास नीति के ड्राफ्ट को पूर्ण किया जाए।
ये भी पढ़ें : टनकपुर में निर्माणधीन मकान की गिरी छत , 5 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन